Gold Silver

बारिश से तबाही: शहर बाढ़ में डूबा; सड़कों पर 15 फीट पानी भरा, 6 हजार ट्रेनों में तो 2 लाख से ज्यादा लोग घरों में फंसे

कोरोना महामारी से उबरने की कोशिश में लगा महाराष्ट्र अब मानसून की दोहरी मार से परेशान है। राज्य के कोंकण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में कोहराम मचा हुआ है। इसके साथ ही यवतमाल, ठाणे, काेल्हापुर, अकोला और मुंबई में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है।

बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान रत्नागिरी जिले में देख गया है। यहां नदियों और डेम के ओवफ्लो होने के कारण चिपलून शहर बाढ़ के पानी में डूब गया है। यहां शहर और गलियों में 15 से 20 फीट तक पानी भर गया है। रेलवे ट्रैक से लेकर बस स्टैंड, घरों और सड़कों में पानी लबालब भरा हुआ है।

चिपलून बस स्टैंड में खड़ी बसों का सिर्फ ऊपरी हिस्सा दिख रहा है। घरों का सामान पानी में तैर रहा है। सड़कों पर खड़ी कारें जल समाधि ले चुकी हैं। वहीं, इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में भी 6 हजार से ज्यादा लोग पानी में फंसे हुए हैं। वहीं करीब 2 लाख से ज्यादा लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं।

रत्नगिरी और रायगढ़ में पानी भरने से जहां मुंबई-गोवा हाइवे बंद हो गया तो इगतपुरी के कसारा घाट में भारी बारिश से कहीं चट्टानें खिसकी तो कहीं रेल की पटरी बह गई। नतीजा मध्य रेलवे पर टिटवाला से इगतपुरी तक और अंबरनाथ से लोनावाला तक घंटों रेल यातायात बंद रहा।स्थानीय बाजार और बस स्टैंड भी डूबा
चिपलून में स्थानीय बाजार, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन सभी डूबे हुए हैं। खेड़ और महाड़ में भी स्थिति गंभीर है जहां बचाव कार्य जारी है। खेड़ में जगबुड़ी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। आसपास के इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है।

कोंकण रेलवे रूट पर लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रोका गया
कोंकण रेलवे रूट पर लंबी दूरी की कई ट्रेनों को रोक दिया गया है। इनमें कइयों को रद्द कर दिया गया है या उनके समय में बदलाव किया गया है। रेल अधिकारियों के अनुसार, कोंकण रेलवे मार्ग पर विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों में लगभग 6,000 यात्री फंसे हुए थे। बारिश की मार से चिपलून से रत्नागिरी जिले के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। ऐसे में सुरक्षा के कारण इन्हें रोका गया है।

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई में भारी बारिश के कारण 33 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। 51 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। वहीं 48 को रद्द किया गया है। 14 ट्रेनों के रूटिंग में कमी की गई है।

Join Whatsapp 26