बीकानेर में सिस्टम वेंटिलेटर पर, आज हुई 15 कोरोना पॉजीटिव की मौत, आखिर इलाज लेने कहां जाएं - Khulasa Online बीकानेर में सिस्टम वेंटिलेटर पर, आज हुई 15 कोरोना पॉजीटिव की मौत, आखिर इलाज लेने कहां जाएं - Khulasa Online

बीकानेर में सिस्टम वेंटिलेटर पर, आज हुई 15 कोरोना पॉजीटिव की मौत, आखिर इलाज लेने कहां जाएं

– कुशाल सिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना से हालात अब बेकाबू होने लगे है। पीबीएम में हालात खराब है। प्रशासन से हालात संभल नहीं रहे । ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 425 बेड हैं और सभी फुल है। पोस्ट कोविड और मेडिसिन आईसीयू में भी बेड खाली नहीं है। दो दर्जन से अधिक मरीज वेंटिलेटर पर है। ऑक्सीजन सेचुरेशन कम होने पर पीबीएम पहुंचने वाले मरीजों को केजुअल्टी में टेबल पर ही ऑक्सीजन दी जा रही है। उन्हें भर्ती करने से मना किया जा रहा है।
कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मरिज के परिजन सीनियर डॉक्टर पर लगातार आरोप लगा रहे है। उनका कहना है कि कोविड हॉस्पीटल में सीनियर डॉक्टरों ने दूरी बना रखी है, इसी कारण मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। ऐसे में सवालों के कटघरे में सीनियर डॉक्टर है। लगातार पीबीएम में हो रहे हंगामा का प्रशासन कारण नहीं समझ पा रहा है। इससे लोगों में आक्रोश है। आज यानि सोमवार को भी 15 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है। इसमें प्राईवेट अस्पताल शामिल नहीं है और ना ही पोस्ट कोविड के मरीज शामिल है। ऐसे में हालात दिनों दिन भयावह होते जा रहे है। आखिर मरीज इलाज लेने के लिए कहां जाए ?
अगर इस तरह सिलसिला चलता रहा तो परिणाम भयानक होगा। जिले के मुख्या जिला कलक्टर नमित मेहता को जल्द इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26