Gold Silver

रूस-यूक्रेन जंग का 14वां दिन: रूस ने फिर किया सीजफायर का ऐलान, अब तक लाखों लोग छोड़ चुके है यूक्रेन

नईदिल्ली. रूस और यूक्रेन की जंग का आज 14वां दिन है। जंग में फ ंसे लोगों को निकालने के लिए रूस ने बुधवार को सीज फ ायर का ऐलान किया है। कीव, खार्किव, सुमी, मारियुपोल, चेर्नीहीव शहरों में युद्ध विराम रहेगा। वहीं, यूक्रेनी सेना ने कहा. रूस के सैनिकों ने 61 अस्पताल और मेडिकल इक्विपमेंट्स तबाह कर दिए हैं। वहीं, पूर्वी यूक्रेन के सेवेरोडोनेस्टक में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत हो गई है।

यूएन के मुताबिक, 20 लाख लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। इसमें 8 लाख बच्चे भी शामिल हैं। कई बच्चे ऐसे भी हैं जो पेरेंट्स के बिना ही यूक्रेन छोड़ने को मजबूर हो गए।

इसी बीच पड़ोसी देशों में रिफ्यूजी संकट बढ़ गया है। लोग रोमानिया, पोलैंड, मोल्डोवा, स्लोवाकिया, हंगरी और बेलारूस में शरण ले रहे हैं। इन लोगों की आगे की राह मुश्किल दिख रही है। एक तरफ अमेरिका ने राज्य में आने वाले यूक्रेनियों को ष्टेंपरेरी प्रोटेक्टेड स्टेटस देने का फैसला किया है। वहींए दूसरी ओर लोगों को ब्रिटेन जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Join Whatsapp 26