Gold Silver

बीकानेर: इस बीमारी के फिर आए 12 केस, अब तक कुल 1496 मरीज पॉजिटिव

बीकानेर: इस बीमारी के फिर आए 12 केस, अब तक कुल 1496 मरीज पॉजिटिव

बीकानेर। सुबह और रात की ठंड अब ठीकठाक पड़ने लगी है, लेकिन डेंगू पूरी तरह से जाने का नाम नहीं ले रहा। पीबीएम हॉस्पिटल में डेंगू के एक ही दिन में फिर 12 केस पॉजिटिव आए हैं। इसके साथ ही इस साल पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 1496 तक जा पहुंचा है। पीबीएम हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में ओपीडी घट कर 550 रह गया है। वायरल बुखार के रोगी अब भी आ रहे हैं। सोमवार को 460 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच हुई थी, जिसमें से 12 केस डेंगू के आ गए। हालांकि पिछले दिनों डेंगू का एक भी रोगी रिपोर्ट नहीं होने के कारण डॉक्टरों ने भी राहत महसूस की थी।

मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि डेंगू का वार्ड अभी बंद नहीं किया गया है। हालांकि केस पहले की तुलना में काफी कम हो गए हैं। सर्दी बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या अपने आप ही घट जाएगी। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डेंगू मच्छरों को मारने के लिए एक्टिविटी जारी है। शहरी क्षेत्र में मरीज कम हुए हैं, जबकि ग्रामीण एरिया से ज्यादा आ रहे हैं।

Join Whatsapp 26