1484 सफाईकर्मियों को महापौर द्वारा जैकेट भेंट

1484 सफाईकर्मियों को महापौर द्वारा जैकेट भेंट

खुलासा न्यूज बीकानेर। आज नगर निगम महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित ने अपने निजी स्तर पर निगम के सभी 1484 सफाई कर्मियों को सर्दी को मद्देनजर रखते हुए गर्म जैकेट भेंट की | कोविड 19 की गाईडलाइन की अनुपालना में नगर निगम सभागार में आयोजित जैकेट वितरण कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से 5 वार्डों के कर्मचारियों को बुलाकर महापौर सुशीला कँवर ने अपने हाथों से यह जैकेट भेंट की | शेष सभी कर्मचारियों को सम्बंधित स्वच्छता निरीक्षक के माध्यम से उनके क्षेत्र में ही जैकेट उपलब्ध करवाई जायेगी | पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में सर्दी का कहर जारी है जिसको देखते हुए महापौर द्वारा यह व्यवस्था उपलब्ध करवाई गयी |

कार्यक्रम की शुरुआत में सभी स्वच्छता निरीक्षकों ने सफाई कर्मियों की और से पुष्पगुच्छ भेंट कर महापौर का आभार व्यक्त किया | सीवरेज प्रभारी ज्ञान प्रकाश बारासा ने संबोधन करते हुए कहा की महापौर द्वारा समय समय पर कर्मचारियों के हित में किये जाने वाले कार्य ऐतिहासिक है , चाहे वह दुर्घटना बीमा को 1 लाख से बढाकर 5 लाख करना हो या केशलेस मेडीक्लेम पालिसी | महापौर समय समय पर स्नेह मिलन समारोह एवं ऐसे कार्यक्रम का आयोजन कर सफाई कर्मियों के बीच आने से हम सबमें नवीन ऊर्जा का संचार हो जाता है |जैसे महापौर हम सब के हित में सदैव तत्पर रहती हैं हम सब भी हमारा कार्य सम्पूर्ण इमानदारी एवं लगन से करते रहेंगे |

महापौर ने बताया की शहर में बढ़ते सर्दी के प्रकोप में सुबह जल्दी एवं रात्रिकालीन सफाई में भी कर्मचारियों को ख़ासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए मैंने अपने स्तर पर सभी के लिए एक छोटी सी भेंट स्वरुप जैकेट उपलब्ध करवाई है | महापौर ने पिछले १ वर्ष में बीकानेर शहर में सफाई कर्मचारियों के योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया | महापौर ने कहा की निगम मेरे लिए एक परिवार की तरह है और में चाहती हूँ की मेरे परिवार का हर एक सदस्य स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे |

कार्यक्रम के बाद महापौर ने सभी कार्मिकों से विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की | महिला सफाई कर्मियों से विशेष वार्तालाप कर महापौर ने उनसे कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जाना एवं जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया |

कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप उपाध्याय, प्रमोद सिंह, मुकेश पंवार, उपायुक्त अलका बुरड़क, स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश जावा,सभी स्वच्छता निरीक्षक, निगम के आला अधिकारी एवं वाल्मीकि समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे |

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |