Gold Silver

बीकानेर में अंधड़ व बारिश से 14 सब स्टेशन में 145 पोल व 16 ट्रांसफार्मर गिरे

बीकानेर। जिले में अप्रैल-मई में पांच तूफान आने से विद्युत निगम काे अब तक दाे कराेड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अंधड़ व बारिश से 14 सब स्टेशन में 145 पाेल व 16 ट्रांसफार्मर गिरे। लूणकरणसर, बज्जू व काेलायत एरिया में 20 से ज्यादा गांव अभी तक अंधेरे में है। यहां पर बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हाे पाई है। हालांकि अंधड़ थमने के बाद से विद्युत निगम की 20 से ज्यादा टीमाें में 100 कर्मचारी फाल्ट दुरुस्त करने के साथ तार जाेड़ने व पाेल लगाने के काम में जुटे हुए है। कई ढाणियां गांवाें से बेहद अंदर जाकर हैं, जहां टीमाें काे पहुंचने में दिक्कत आ रही है। हालांकि दस से ज्यादा सब स्टेशन में विद्युत निगम ने बिजली की सप्लाई बहाल कर दी है। लगातार दाे दिन से आए अंधड़ से गड़बड़ाया विद्युत तंत्र पूरी तरह ठीक हाेता नहीं। उससे पहले आंधी से कई जगहाें पर पाेल व लाइनें गिरने की सूचनाएं मिलने शुरू हाे जाती है। आए दिन आ रही समस्याओं से बिजली की सप्लाई प्रभावित हाे रही है, जिससे गर्मी के माैसम में लाेग बेहाल है। लाइट नहीं हाेने से कई ग्रामीण क्षेत्राें में पेयजल सप्लाई की आपूर्ति तक ठप है। उन्हें आसपास की ढाणियों व गांवाें से पेयजल लाना पड़ रहा है। ग्रामीण एसई आरएस मीणा ने बताया कि अंधड़ से सबसे ज्यादा नुकसान लूणकरणसर, बज्जू व काेलायत क्षेत्र में हुआ है। वजह यहां एरिया काफी खुला है। तेज हवाएं चलने के साथ ही लाइनाें के गिरने, पाेल टूटने की समस्याएं शुरू हाे जाती है। कई बार पाेल से तार टूटने पर एरिया सप्लाई ठप हाे जाती है। 20 से ज्यादा टीमाें लगातार कई दिनाें से बिजली की सप्लाई पूरी तरह से बहाल करने में जुटी हुई है। 70 प्रतिशत से अधिक एरिया में सप्लाई चालू हाे चुकी है। शेष एरिया में सप्लाई शुक्रवार सुबह तक बहाल कर दी जाएगी।

Join Whatsapp 26