14 साल की बालिका की माता पिता कर रहे थे शादी, बालिका ने खुद रुकवाई शादी

14 साल की बालिका की माता पिता कर रहे थे शादी, बालिका ने खुद रुकवाई शादी

लालगढ़ जाटान। गांव के वार्ड नंबर 09 में माता-पिता अपनी नाबालिग बेटी की जबरदस्ती शादी कर रहे थे। किशोरी ने खुद चाइल्ड लाइन को फोन कर जानकारी दी और शादी रुकवाने का आग्रह किया। किशोरी ने फोन पर कहा कि च्मैं अभी पढऩा चाहती हूं। उसके माता-पिता जबरदस्ती शादी कर रहे हैद्यज्
रविवार सुबह 11 बजे बाल कल्याण समिति सदस्य एडवोकेट आनंद मारवाल एडवोकेट वंदना गौड़ व चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक त्रिलोक वर्मा व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर बालिका की शादी की तैयारी चल रही थी। लोकगीत गाए जा रहे थे। दहेज में देने के लिए सामान भी रखा हुआ था और बारात भी आने वाली थी।
टीम ने लडक़ी काआयु के प्रमाण-पत्र मांगा। इस पर परिजन आनाकानी करने लगे। इस बीच वार्ड पंच सुभाष नाई बहाना बनाया कि यहां जागरण की तैयारी चल रही है। इस बीच ग्रामीणों के साथ नौकझौंक भी हुई। टीम ने पुलिस जाब्ता मंगवा लिया। इसके बाद आयु प्रमाण-पत्र देखा तो जानकारी मिली कि लडक़ी की उम्र महज 14 साल थी और उसकी शादी की जा रही थी।
इस पर टीम ने शादी रुकवा दी और परिजनों और उपस्थित मेहमानों को पाबंद किया। टीम ने हिदायत की अब भी किशोरी के साथ किसी प्रकार की जबरदस्ती की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। टीम ने हिदायत दी कि लडक़ी 18 वर्ष की होने के बाद ही उसकी शादी की जाए। इस बीच पंडित सहित अन्य लोग मौके से गायब हो गए।
पुलिस ने हलवाई और टैंट वालों को भी कानूनी स्थिति से अवगत करवाते हुए पाबंद किया। सीडब्ल्यूसी की टीम ने किशोरी की सुरक्षा व निगरानी के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई है। उसके साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती होने पर इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को देने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अनीश कुमार, गिरदावर सीताराम वर्मा, पटवारी शैलेंद्र कुमार, एसआई जयवीर सिंह, रामराज, जगदीश, सुनीता व राहुल शर्मा मौजूद थे

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |