
बीकानेर : ऊंचाई से गिरने पर 14 वर्षीय बालक की मौत, जयपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम



बीकानेर : गिरने पर 14 वर्षीय बालक की मौत, जयपुर में उपचार के दौरान तोड़ा दम
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। 14 वर्षीय बालक ऊंचाई से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान जयपुर एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा 10 जुलाई को आयुष्मान हॉस्पिटल के पास हुआ था। मृतक के पिता भागसर निवासी मदनलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा मुकेश अचानक ऊंचाई से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
घायल अवस्था में पहले उसे बीकानेर के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। इलाज के दौरान मुकेश की मौत हो गई। सदर पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




