Gold Silver

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 289 नए केस, 155 मरीजों की मौत

जयपुर: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 155 मरीजों की मौत हो गई हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 हजार 289 नए मामले सामने सामने आये हैं. सर्वाधिक 58 मरीजों की अकेले जयपुर में मौत हुई. इसके अलावा अजमेर में 3, अलवर में 4, बांसवाड़ा में 1, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 7, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 12, चित्तौडगढ़ में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 1, डूंगरपुर में 1, श्रीगंगानगर में 1, जयपुर में 58, जैसलमेर में 1, झालावाड़ में 4, झुंझुनूं में 3, जोधपुर में 14, करौली में 1, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 4, प्रतापगढ़ में 2, राजसमंद में 2, सीकर में 7, सिरोही में 1, टोंक में 2, उदयपुर में 12 मरीजों की मौत हुई.

जयपुर में 2 हजार 823 नए मरीज:
इसके अलावा आज अजमेर में 496, अलवर में 1,368, बांसवाड़ा में 91, बारां में 190, बाड़मेर में 203, भरतपुर में 575, भीलवाड़ा में 306, बीकानेर में 412, बूंदी में 122, चित्तौडगढ़ में 417, चूरू में 342, दौसा में 341, धौलपुर में 82, डूंगरपुर में 297, श्रीगंगानगर में 302, हनुमानगढ़ में 302, जयपुर में 2,823, जैसलमेर में 496, जालोर में 53, झालावाड़ में 242, झुंझुनूं में 574, जोधपुर में 708, करौली में 114, कोटा में 773, नागौर में 194, पाली में 223, प्रतापगढ़ में 94, राजसमंद में 282, सवाईमाधोपुर में 225, सीकर में 674, सिरोही में 157, टोंक में 123, उदयपुर में 688 कोरोना मरीज सामने आए हैं.

 

राजस्थान में अब तक कुल 6 हजार 472 मरीजों की मौत:
कोरोना वायरस की चपेट में आने से राजस्थान में अब तक कुल 6 हजार 472 मरीजों की मौत हो चुकी हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 8 लाख 35 हजार 814 पहुंच गया हैं, हालांकि, इस दौरान 13 हजार 270 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. लेकिन एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,12,753 हुआ हैं. एक्टिव मरीजों के मामले में राजस्थान देशभर में चौथे नम्बर पर पहुंचा हैं.

Join Whatsapp 26