
14 पॉजिटिव मरीज आए इन इलाकों से







खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना का कहर लगातार जारी है गुरुवार को दो अलग अलग रिपोर्ट आई पहली रिपोर्ट में 104 पॉजिटिव मरीज आए तो दूसरी रिपोर्ट में 14 पॉजिटिव मरीज आए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने बताया कि 14 पॉजिटिव मरीज शहर के इन इलाकों से आए माल गोदाम, सुथारा का मौहल्ला, गंगाशहर से 2, सर्वोदय बस्ती, सादुलगंज 2, उस्ता की बारी, गोगागेट, जेएनयू, 3 अन्य स्थानों से आए है।


