
ऐसा क्या हुआ कि एक-एक कर 14 बकरियों ने तोड़ा दम






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक गरीब बकरी पालक की 14 बकरियां बुधवार को मौत का शिकार हो गई है। बकरी पालक बकरियों की अकाल मौत से मायूस हो गया है। क्षेत्र के गांव लिखमादेसर की रोही में भैराराम पुत्र टीकुराम मेघवाल अपनी बकरीयां चरा रहा था। दोपहर को उसकी बकरियों ने एक पानी के बिलये से पानी पी लिया जिसमें पानी कीटनाशक युक्त था। कुछ ही देर में एक-एक कर बकरियां दम तोडऩे लगी और भैराराम कुछ समझ पाता तब तक 14 बकरियों काल का ग्रास बन गई। गांव के जागरूक युवाओं ने प्रशासन को सूचना देते फोटो वीडियो भेजें व गरीब बकरी पालक की आर्थिक सहायता करने की मांग की है। प्रशासन ने पटवारी से कल तक इस संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है।


