14 गुब्बारे और पाकिस्तानी झंडा मिले ,हवा के साथ आ गया सीमा पार

14 गुब्बारे और पाकिस्तानी झंडा मिले ,हवा के साथ आ गया सीमा पार

सूरतगढ़ । सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर पालीवाला क्षेत्र में एक किसान के खेत में मंगलवार को 14 गुब्बारे और पाकिस्तानी झंडा मिले है। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने गुब्बारे और झंडे को जब्त करते हुए मामले की इंटेलिजेंस के अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया है कि ये सभी गुब्बारे हवा के साथ उडक़र सीमा पार से इस इलाके में आ गिरे हैं।सदर थाना के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार को लालपुरा पालीवाला इलाके में किसान बोहड़ सिंह पुत्र बंतासिंह के खेत में 14 गुब्बारे और एक पाकिस्तानी झंडा दिखाई दिया। इसके बाद किसान बलराज सिंह मान ने पुलिस को सूचना दी। हेड कॉन्स्टेबल देवीलाल और कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। इन 14 गुब्बारों और उसके साथ बंधे पाकिस्तानी झंडे पर उर्दू भाषा में कुछ लिखा हुआ था। पुलिस ने इन सभी को जब्त करते हुए थाने में रखवाया। इनमें से एक गुब्बारा फूट गया। जबकि 13 सुरक्षित रखवाये गए हैं। ्रस्ढ्ढ ने बताया कि मामले की पुलिस अधिकारियों समेत इंटेलिजेंस विंग को सूचना दी गई है। पुलिस का कहना है प्रारंभिक तौर पर अनुमान है कि यह गुब्बारे 14 अगस्त को पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसमान में उड़ाए गए हो, जो हवा के साथ भारत में पहुंच गए और यहां आकर गिर गए। हालांकि इस तरह की वस्तुएं सीमा पार से इधर आना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई बार सीमा पार पाकिस्तान से इस तरह के गुब्बारे अनूपगढ़ से लेकर सूरतगढ़ तक के क्षेत्र में मिल चुके हैं। जिन्हें पुलिस मौके पर पहुंचकर जब्त करती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |