
पद्म पुरस्कारों की घोषणा, 139 हस्तियों को मिलेगा पुरस्कार, देखें लिस्ट








खुलासा न्यूज नेटवर्क। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया। शारदा सिन्हा, ओसामु सुजुकी समेत 7 हस्तियों को पद्म विभूषण सम्मान दिया गया है। वहीं पंकज उधास और सुशील मोदी समेत 19 हस्तियों को पद्म भूषण दिया जाएगा। इनके अलावा, राजस्थान की लोक गायिका बतूल बेगम, दिल्ली की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरजा भटला समेत 113 हस्तियों को इस बार पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा।
देखें लिस्ट









