राजस्थान में आज सुबह 131 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 संक्रमित मरीजों की हुई मौत

राजस्थान में आज सुबह 131 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 4 संक्रमित मरीजों की हुई मौत

जयपुर। प्रदेशभर में नए संक्रमित मरीजों और कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । रविवार सुबह भी 131 नए संक्रमित मरीज मिले वहीं 4 मरीजों की मौत हुई । राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12532 हो गई जबकि 286 मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक धौलपुर में 40 नए पॉजिटिव मिले । इसके अलावा भरतपुर में 34, जयपुर15, अलवर 12, बीकानेर 9, नागौर 5, दौसा,सवाईमाधोपुर में 3- 3,उदयपुर 2 और भीलवाड़ा,चितौडग़ढ़,कोटा, करौली, में 1-1 संक्रमित मिला। जिलों में मिले मरीजों के अलावा 4 अन्य राज्यों के संक्रमित मिले। पॉजिटिव मरीजों के साथ भरतपुर में 2, गंगानगर और जयपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई । प्रवासी लोगों की बात करें तो आज 21 प्रवासी संक्रमित मिले। प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3531 हो गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |