





खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का लूणकरणसर और डूंगरगढ़ दौरा। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी डूंगरगढ़ प्रातः 9:00 सिंधी धर्मशाला मेंऔर लूणकरणसर 11:00 बजे हनुमान मंदिर पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे धरने के बाबत। बीकानेर जिले में बिजली पानी चारा संकट और मनरेगा में श्रमिकों की समय सारणी के बदलाव के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 26 मई 2022 को कलेक्टर परिसर में धरना देंगे। सरकार और प्रशासन से जवाब तलबी करेंगे।


