Gold Silver

राजस्थान में कोविड-19 के 13,049 नए मामले आए सामने, 21 मरीजों की मौत

जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में आज कोरोना का ब्लास्ट हुआ है. पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की कोविड से मौत हो गई है.

सर्वाधिक जयपुर और जोधपुर में 4-4 इसके अलावा बीकानेर, नागौर में 2-2, अजमेर, अलवर, बाड़मेर डूंगरपुर, जालोर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर और उदयपुर में एक-एक मरीज की कोरोना से मौत हुई है. ज​बकि पूरे प्रदेश में 13,049 नए केस सामने आये है.  अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2,234 नए केस सामने आए है. हालांकि इस दरमियान 11,572 मरीज कोरोना से ठीक हुए. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 94 हजार  के पार हो गया है.

आपको बता दें कि राजस्थान में कोरोना की दोगुनी से अधिक रफ्तार है. प्रदेश में जनवरी में कोरोना की तस्वीर खौफनाक होती जा रही है. एक जनवरी को 1247 एक्टिव केस मिले थे, जो आज 94,148 हो गए हैं.

Join Whatsapp 26