13 साल की बच्ची का थ्रेसर मशीन से कटा हाथ, 10 घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टर्स ने जोड़ दिया हाथ

13 साल की बच्ची का थ्रेसर मशीन से कटा हाथ, 10 घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टर्स ने जोड़ दिया हाथ

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में 13 साल की बच्ची का थ्रेसर मशीन में आने से हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। घरवाले बच्ची को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे। डाक्टर ने आइस बॉक्स में हाथ के कटे हिस्से को डालकर बच्ची को जोधपुर रेफर कर दिया। जोधपुर एम्स में दस घंटे चले ऑपरेशन के बाद आखिरकार हाथ जोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार खाजूवाला में गांव माधो डिग्गी के चक 14 डीकेडी में थ्रेसर मशीन से बच्ची के दाएं हाथ का पंजा 29 जून की शाम कटकर अलग हो गया। परिजन उसे लेकर खाजूवाला उप जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने कटे हुए पंजे को एक आइस बॉक्स में डालकर बच्ची को जोधपुर ले जाने को कहा। एम्स जोधपुर में दो डॉक्टरों की टीम ने दस घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद बच्ची के हाथ को दोबारा जोड़ दिया। ऑपरेशन काफी जटिल था, क्योंकि कटे हुए हाथ से पंजे को वापस जोडऩे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बावजूद भी टीम ने करके दिखाया। बताया जा रहा है कि एक जुलाई को हाथ में मूवमेंट देखने को मिला है। एक सप्ताह तक हाथ का रिस्पॉन्स देखा जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |