Gold Silver

13वर्षीय बालक रितिक पार्क में खेलते-खेलते हुए लापता, मिले तो सूचना देंवे

बीकानेर. मुक्ताप्रसाद नगर के सेक्टर नं १३ में रहने वाले कमलेश मिश्रा के 13वर्षीय पुत्र रितिक मिश्रा लापता हो गया। रितिक सोमवार को अपने घर के सामने पार्क में शाम 5 बजे के आस-पास खेलने गया था जो करीब तीन-चार घंटे तक वापिस नहीं आने पर घरवालों ने आस-पास ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कहीं भी नहीं मिला। जानकारी के अनुसार घर परिवार व रिश्तेदारों के यहां पता किया, लेकिन वहां भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला। रितिक ने काली रंग की टी-शर्ट व नीले रंग का कच्छा पहने रखा है जिसकी गुमशुदगी नजदीक थाने में दर्ज की गई है। अगर किसी को रितिक मिले या दिखाई देवे तो संबंधित पुलिस थाने को सूचित करें।

Join Whatsapp 26