Gold Silver

बीकानेर की 13 स्कूलें क्रमोन्नत होगी, शिक्षा निदेशक के आदेश किए जारी

बीकानेर. प्रदेश की 166 राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किया। जिसमें बीकानेर 13 स्कूलों को क्रमोन्नति के आदेश जारी है। जिसमें बीकानेर पश्चिम की दो, बीकानेर पूर्व की दो, श्रीडूंगरगढ़ की दो, खाजूवाला की दो, नोखा की दो, लूणकरणसर की एक, कोलायत की दो की स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2022-23 शुरू किया जाएगा। क्रमोन्नत विद्यालय में शुरू में कक्षा 6 संचालित की जाएगी, लेकिन पर्याप्त नामांकन होने पर कक्षा 7 व 8 भी साथ में शुरू की जाएगी। क्रमोन्नत विद्यालय में पदो का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदण्डानुसार किया जाएगा।

Join Whatsapp 26