13 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा

13 साल के मासूम को भी नहीं बख्शा

बीकानेर। जिले के आसपास के क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। पिछले तीन चार महिनों का अपराध ग्राफ देखा जाए तो काफी बढ़ता नजर आ रहा है जिसमें मर्डरख् लूट, दुष्कर्म जैसे बड़े अपराध सामने आए है। अब तो हद ही हो गई लूटेरों ने 13 वर्षीय बच्चे को भी नहीं बख्शा उसके साथ ही लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार 12 बजे एक युवक 13 वर्षीय बच्चे को बहला- फुसलाकर अपने साथ ले जाकर पिस्तौल की नोक पर हाथ में पहना हुआ चांदी का कड़ा व गले में पहना सोने का मादलिया छीन कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ निजी बस स्टैण्ड बाजार में सुलेमान पुत्र शौकत उम्र 13 वर्ष निवासी 1 सीएचडी 545 आरडी सब्जी लेने बस स्टैण्ड आए था तभी एक युवक लाल टीशर्ट पहना हुआ गले में गमछा डाला हुआ था उसने लड़के से चाटे का कट्टा मोटरसाइकिल पर रखवा दो और तु भी बैठे जा पास ही जीएसएस के पास जाना है। इस पर लड़का बैठा गया थोड़ी दूर आगे मोटरसाइकिल रोककर थोड़ी दूर खेत में ले जाकर पिस्टल निकालकर समान पहना हुआ सामान व नगदी निकालने लगा और कहा कि शोर मचाया तो गोली मार दूंगा। लड़का किसी प्रकार से वापस सड़क पर आ गया और युवक वहां से फरार हो गया। लड़का वापस मुख्य सड़क पर आया और एक पिकअप गाड़ी रुकवाकर छत्तरगढ़ पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी बाजार में दी तो लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत हरकत में आई और बच्चे से मोटसाइकिल चालक के बारे में बारिकी से पूछताछ की और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाकलर सत्तारसर व गौशाला तक तलाश की गई कई स्थानों पर फुटेज लिए गए है। परंतु लूट का आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।
Join Whatsapp 26