Gold Silver

राजस्थान में मिले 13 पोजेटिव,मचा हड़कंप

जयपुर। राजस्थान में कोरोना कहर बढऩे की आशंका बढ़ती जा रही है। बुधवार को सुबह जब प्रदेश में किसी के कोरोना संक्रमण नहीं होने की खबर आई तो प्रदेशवासियों ने राहत ली थी। किन्तु दोपहर होते प्रदेशवासियों की धड़कनें उस समय बढ़ गई। जब रामगंज में 13 जने के नए पोजेटिव होने की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 106 रोगी हो गये है। रामगंज में नये आए रोगी महाराष्ट्र के अमरावती से जयपुर आएं।

Join Whatsapp 26