
51 के बाद आएं 13 नये पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। निरन्तर कोरोना के नये नये मामले अलग अलग क्षेत्रों से सामने आ रहे है। जिसके चलते पॉजिटिवों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 13 नये पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए है।


