[t4b-ticker]

13 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, अश्विनी विज होंगे बीकानेर के नए डिस्ट्रिक्ट जज

13 न्यायिक अधिकारियों के तबादले, अश्विनी विज होंगे बीकानेर के नए डिस्ट्रिक्ट जज
जयपुर। प्रदेश में 13 न्यायिक अधिकारियों के तबादलें किये गये है। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल चंचल मिश्रा ने आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार अश्विनी विज बीकानेर के नए डिस्ट्रिक्ट जज होंगे। अल्का शर्मा को राजसमंद, सोनिका पुरोहित को चूरू, मान सिंह चुण्डावत को चित्तौडग़ढ़, केशव कौशिक को दौसा, संजीव को धौलपुर, दिनेश कुमार गुप्ता को जालौर, हारून को ब्यावर, रविंद्र कुमार को श्रीगंगानगर, भंवर लाल बुगालिया को जयपुर डीजे लगाया गया है।

Join Whatsapp