Gold Silver

आकाशीय बिजली गिरने से खेजड़ी के निचे बैठे 13 पशुओं की हुई मौत

चुरू। आकाशीय बिजली गिरने से 13 पशुओं की मौत। मिली जानकारी के अनुसार चुरू के आसल खेड़ी गांव के निकट रोही में बारिश के दौरान एक खेजड़ी के निचे बैठे 13 पशुओं की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के दौरान इतनी तेज धमाका हुआ जिससे एकबारगी आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया।

Join Whatsapp 26