मौहल्ले में भरा पानी, निगम प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई, मुख्य मार्ग को जाम करने की दी चेतावनी

मौहल्ले में भरा पानी, निगम प्रशासन नहीं कर रहा सुनवाई, मुख्य मार्ग को जाम करने की दी चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के कई वार्ड आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। जिनकी शिकायतें के बावजूद निगम प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा। आज शहर के वार्ड नंबर 61 से एक ही समस्या सामने आई, जिसके समाधान के लिए वार्ड के लोगों ने कई बार निगम प्रशासन को अवगत करवा दिया, परंतु समाधान नहीं किया जा रहा। वार्ड के शीतला गेट के पास सती माता मंदिर के पीछे गत एक माह से जलभराव के कारण मौहल्लेवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशान मौहल्लावासियों ने आज इक_े होकर निगम व प्रशासनिक अधिकारीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि बजरी की एक खान धंसने के कारण क्षतिग्रस्त हुई पाईपलाईन के चलते मौहल्ले में पिछले एक माह से पानी की निकासी नहीं होने के कारण रास्ते व घरों के आगे जलभराव की स्थिति बन गई है। मौहल्लेवासियों द्वारा बार-बार जिम्मेवारों को अवगत करवाने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया है। जिसके विरोध में आज मौहल्लावासियों ने आज प्रदर्शन किया व प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। जिन्होंने कहा कि जलभराव की स्थिति में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |