
इन्दपालसर हिरावातन की ग्राम ईकाई गठित, 25 और 26 को होगी बैठक






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में आज जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा के नेतृत्व में भारतीय किसान संघ की तहसील बैठक की गई। जिसमें आगामी 25, 26 अगस्त को भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर चर्चा की गई एवं भारतीय किसान संघ के द्वारा संपूर्ण भारत वर्ष में सदस्यता अभियान शुरू होने वाला है जिसके बारे में चर्चा की गई। विद्युत आयाम प्रमुख तोलाराम जाखड़ ने बताया कि भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह मंत्री अजीत सिंह एवं उपाध्यक्ष भैराराम जाखड़ को सदस्यता अभियान के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई एवं आने वाले 25 अगस्त से पहले तहसील श्री डूंगरगढ़ नोखा एवं उप तहसील सूडसर की कार्यकारिणी को संपूर्ण किया जाएगा एवं समस्त ग्रामों में ग्राम इकाइयां गठित करने का लक्ष्य रखा है जिसके चलते आज भारतीय किसान संघ जिला बीकानेर के विद्युत् विभाग प्रमुख तोलाराम जाखड़ ने ग्राम ईकाई का विस्तार करते हुए इन्दपालसर हिरावातन की ग्राम ईकाई गठित की। जिसमें अध्यक्ष के पद पर मुन्नीराम जाखड़ उपाध्यक्ष चेतनराम मेघवाल मंत्री श्रवणसिंह शेखावत सह मंत्री सुरेश जाखड़ एवं सदस्य रामुराम नैण,पन्नाराम जाखड़,कोजुराम मेघवाल,रेवंतराम नायक,मोनुसिंह राठौङ,गजुसिंह राठौङ व सहीराम जाखड़ को जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा की सहमती से मनोनीत किये जाते है उम्मीद करता हूँ कि नई कार्यकारिणी किसानों की समस्याओ के लिए सरकार व प्रशासन से संघर्ष करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेगी।


