
ग्राम पंचायतें नहीं खुलती समय पर, ग्रामीण होते है परेशान, देखे वीडियों






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के भाड़ेरा का एक वीडियों सामने आया है जिसमें एक युवक टाइम बता रहा है कि ग्राम पंचायत के खुलने का समय सुबह 9 बजे है लेकिन 10:48 तक ग्राम पंचायत के ताले लटके हुए है। युवक बता रहा है कि आज एक टेंडर भरना था जिसका समय सुबह 11 बजे है लेकिन समय पर ग्राम पंचायत नहीं खुलने से परेशानी का सामना करना पड़ा। कई बार ग्राम सेवक को फोन किया लेकिन उन्होंने उठाना उचित नहीं समझा इसके साथ सरंपच को फोन किया लेकिन उन्होनें भी फोन नहीं उठाया। जो भरना था उसकी अंतिम दिनांक भी आज है तथा समय सुबह 11 बजे दिया था लेकिन समय पर एक भी सक्षम अधिकारी नहीं और ना ही ग्राम पंचायत समय पर खुली है। ऐसा ही सभी ग्राम पंचायतों के है समस पर नहीं खुलने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बात को लेकर हमने कई बार बीडीओ को कई बार फोन किया लेकिन उठाया नहीं है।
https://youtu.be/zWb_BXmkGF8


