
बंधक बनाकर मारपीट व नकदी-बाइक छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुक्ताप्रसाद पुलिस ने बंधक बनाकर मारपीट करना व नकदी व बाइक छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी शुभर्ष हर्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 25 मार्च को कैलाश व अवदेशसिंह के फ्लैट में रहने वाले चार-पांच युवकों ने उसके साथ मारपीट कर मोटरसाईकिल की चाबी, नकदी व सोने की चेन छीनकर ले गये। धमकी दी कि मुकदमा करवाा तो जान से मार देंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की। पुलिस ने 29 मार्च को आरोपी कैलाश मेघवाल व ओमप्रकाश को डिटेन कर पूछताछ करते हुए गंभीर धाराओं में गिरफ्तार किया। आरोपियों से परिवादी की मोटरसाईकिल जब्त की गई। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रकरण में अन्य वांछित आरोपियों की तलाश जारी है।


