Gold Silver

सस्पेंस की आज अंतिम रात, किसके सिर सजेगा जीत का ताज और किस के झोली में आएगी हार, सबकुछ कल हो जाएगा स्पष्ट

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर परिणाम की आज अंतिम रात है, यानि कल तीन दिसंबर को दोपहर लगभग दो-तीन बजे तक स्पष्ट रूप से सामने आ जाएगा कि किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज सजा है और किसकी झोली में हार आई है। इससे पहले न्यूज एजेंसियों व अन्य एजेंसियों द्वारा जारी किए एग्जिट पोल के बाद से राजनीतिक पार्टियों में हलचल मची हुई है। जब से कुछ एजेंसियों ने मामला टक्कर का बताया है तब से दोनों ही प्रमुख पार्टियों के नेता अपने बागी नेताओं व निर्दलीयों के पास पहुंचना शुरू हो गए है। यहां तक कि इन प्रत्याशियों को अपने पक्ष में करने के लिए लगातार फोन घनघनाये जा रहे है। कुछ दिल्ली से नेता भी सक्रिय होकर मैदान में उतर आए हैं। बाड़ेबंदी के स्थान भी तय कर लिये है। जैसे ही परिणाम सामने आ जाएंगे उनको अपने तय स्थान पर ले जाना शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए बकायदा चार्टेड प्लेन भी बुक कर लिये गए है। हालांकि सूत्र बताते है कि नतीजे ऐसे आएंगे जिससे बाड़ेबंदी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। खैर, यह तो कल का दिन ही बताएगा कि बाड़ेबंदी करनी पड़ेगी या किसी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बन लेगी।

Join Whatsapp 26