Gold Silver

हत्या के प्रयास के मामले में दो माह से फरार तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो माह से फरार तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 22 जनवरी 2023 को परिवादी भंवरसिंह पुत्र लादुसिंह निवासी मैयासर ने जरिये पर्चा बयान किया कि मैं खेती का काम करता हूं मैं पशु धन भी रखता हूं। मैं गांव मैयासर के पूर्व दिशा में रोही में मकान बनाकर रहता हूं। मेरे दो लड़का व लड़की सन्तान है, मेरे दोनों लड़के मागूसिंह व राजू सिंह शादीशुदा है। मेरे खेत पड़ोसी शंकर सिंह भी अपने खेत में मकान बनाकर रहता है। मेरे व शंकर सिंह के बीच खिचियासर की रोही में बारानी जमीन को लेकर 5-6 महीने पहले आपस में मनमुटाव होने पर हम आपस में बैठकर राजीनामा कर लिया था। उसके बाद शंकर सिंह व इसका परिवार मेरे परिवार के साथ रंजिश रखने लग गया और हमारे को आते जाते गालियां देने लगे तो हमने कई बार मना किया फिर भी शंकर सिंह व इसका परिवार नहीं माना। तो हमारे दोनों पक्षों 19 जनवरी 23 को आपस में लड़ाई-झगड़ा हुआ तो मेरे व मेरे परिवार पर खिलाफ पुलिस थाना नोखा मे मुकदमा दर्ज करा दिया। 20 जनवरी 23 को वक्त 5-6 बजे मैं, मेरी पत्नि श्री कंवर, हंसुकवर, प्रेम कंवर मेरे घर पर ही थे। इस दौरान मेरी बकरी शंकर सिंह के खेत में चरने के लिए चली गई तो प्रेम कंवर पत्नी शंकर सिंह ने मेरी पत्नि श्रीकंवर का गाली देने लगी तो मेरी पत्नी ने मना किया मैं मेरी सिव पर गया तो आवेश में आकर शंकर सिंह, लिक्ष्मणसिंह, जीतु सिंह, विनोद सिंह, शंकर सिंह की पत्नी, लिक्ष्मणसिंह की पत्नी गंगा कंवर हमारे खेत मे अनाधिकृत प्रवेश पर लाठी या लेकर आये व हमें रोककर लाठियों व बर्फी से मारपीट की। जिससे हमारे चोटे आई। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण किया। प्रकरण के आरोपी घटना के बाद से ही गिरफ्तारी के भय से फरार थे। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। 20 मार्च 2023 को प्रकरण में दो माह से वंाछित चल रहे शंकरसिंह पुत्र पन्नेसिंह निवासी मैयासर, लक्ष्मणसिंह पुत्र शंकरसिंह, जीतूसिंह पुत्र शंकरसिंह को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान व पुछताछ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।

Join Whatsapp 26