बात बीकानेर पूर्व विधानसभा की : कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द का कारण बना हुआ है आरएलपी प्रत्याशी

बात बीकानेर पूर्व विधानसभा की : कांग्रेस और भाजपा के लिए सिरदर्द का कारण बना हुआ है आरएलपी प्रत्याशी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान का समय नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे प्रचार में ओर तेजी देखने को मिल रही है। बात करें बीकानेर पूर्व विधानसभा की तो यहां से कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए है। इनमें भाजपा की सिद्धि कुमारी, कांग्रेस से यशपाल गहलोत तथा निर्दलीय के रूप में मनोज बिश्नोई ने ताल ठोक रखी है। हालांकि पूर्व विधानसभा भाजपा का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार यहां से जहां पार्टी ने ओबीसी वोटों को साधने के लिए यशपाल गहलोत को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मनोज बिश्नोई मैदान में में है। हालांकि जाति के राजनीति की बात की जाए तो यहां से बिश्नोई समाज का वोट प्रतिशत बहुत कम है लेकिन जिस क्षेत्र से मनोज बिश्नोई पार्षद है। वह राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है, लेकिन यहां पर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों को मात देते हुए मनोज बिश्नोई पार्षद का चुनाव जीते थे। पार्षद रहने के बाद बिश्नोई यहां पर लगातार सक्रिय और लगातार अपने क्षेत्र की समस्याएं जो है नगर निगम में उठाते नजर आए। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी होते हुए यहां से चुनाव लडऩा बहुत मुश्किल काम है लेकिन अपनी बेबाक छवि के कारण बिश्नोई अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है, क्योंकि अक्सर अखबारों की सुर्खियां बटोर चुके हैं। बिश्नोई जहां अपने क्षेत्र की समस्याओं की बात आती है वहां पर वह हमेशा निडर होकर खड़े नजर आते हैं। यहां पर यह कहना बहुत मुश्किल होगा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम क्या होंगे? लेकिन फिलहाल यह कहना भी गलत नहीं होगा की बिश्नोई दोनों ही पार्टियों के लिए सिरदर्द बने हुए है। वही दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी और कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत भी लगातार प्रचार में जुटे हुए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |