
बीकानेर के इस कांग्रेस नेता ने यह पार्टी जोईन की, यहां से लड़ सकते है चुनाव





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की खाजूवाला विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा है। यहां से कांग्रेस नेता सीताराम नायक ने आज जेजेपी पार्टी को जोईन कर लिया है। जेजेपी के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने सीताराम नायक को दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। अब बात यह सामने आ रही है कि सीताराम नायक खाजूवाला से जेजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी व कांग्रेस दोनों पार्टियों को नुकसान होगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में एससी वर्ग का बड़ा वोट बैंक है। जिसको नायक अपने पक्ष में करने में काफी हद तक सफल होंगे। जेजेपी पार्टी जोईन करते समय युवा नेता बालकिशन नैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जेजेपी और पदेश सचिव महेंद्र भादू और भागीरथ गोदारा सहित राजस्थान प्रदेश प्रभारी बीटू नैन भी मौजूद रहे।


