
राजस्थान में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, बीकानेर सहित 13 जिले रेड जोन में






खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान समेत देशभर के अधिकांश राज्य इस बार गर्मी से तपेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) नई दिल्ली ने अप्रैल से जून तक का फोरकास्ट जारी किया है। इसमें राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत मध्य और दक्षिण भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पडऩे की आशंका जताई है। गर्मी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान के पश्चिमी बेल्ट (जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, पाली) के अलावा गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में रहेगा। इन हिस्सों को तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की आशंका को देखते हुए रेड जोन में रखा है। राजस्थान की बात करें तो अप्रैल से जून तक जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, पाली, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली गर्मी के रेड जोन (टेम्प्रेचर 40 डिग्री से अधिक) में रहेंगे। वहीं, बाकी सभी जिले येलो जोन में रहेंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान थोड़ा कंट्रोल में रहेगा, लेकिन बाद में सामान्य से ऊपर जा सकता है। तेज गर्मी रहेगी। इस बीच एक-दो बार हीटवेव भी चल सकती है। राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अप्रैल में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।


