
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में इस बात को लेकर खूब हो रही चर्चा, पढ़ें खबर






खुलासा न्यूज बीकानेर। सत्ता वाली पार्टी से लेकर विपक्षी पार्टी तक लोकसभा चुनाव की टिकटों को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। सत्ता वाली पार्टी में विचार परिवार यानी संघ का फीडबैक भी मायने रखता है। कुछ पदाधिकारियों ने हाल ही यह राय दी है कि विधानसभा हारे हुए नेताओं को लोकसभा में मौका नहीं दिया जाए। इसके पीछे तर्क दिया कि इससे नए कार्यकर्ता आगे नहीं आ पाएंगे। इस सलाह पर कितना अमल होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगा, लेकिन इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि विधानसभा हारे हुए कई नेता लोकसभा जीतते रहे हैं। लेकिन अगर बीजेपी यह फॉर्मूला अपनाती है तो कई दिग्गजे के सपने धाराशायी हो जाएंगे।


