चौकीदार ही निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

चौकीदार ही निकला चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीएलएस प्लांट में लाखों रुपए की हुई चोरी का देशनोक पुलिस ने खुलासा करते हुए चोर को गिरफ्तार करते हुए लाखों रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 19 जुलाई 2024 को परिवादी पप्पूराम पुत्र ईश्वरराम जाति जाट उम्र 44 साल निवासी गांव पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मेरा गांव पलाना में बीएलएस का प्लान्ट नेशनल हाईवे के पास में है। उस प्लान्ट से रिलायसं चैम्बर, रिलायंस सेटरिंग, लोहे की राडे, लोहे का सरिया, रिलायंस का पाईप 1 किलोमीटर चोरी हो गया हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी देशनोक द्वारा शुरू हुई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश तथा एसपी बीकानेर तेजस्वनी गौतम के निर्देशन व प्यारेलाल श्योराण आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व हिमांषु शर्मा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा के निकटतम सुपरविजन में सुमन शेखावत उनि थानाधिकारी मय थाना की टीम ने प्रकरण दर्ज होने के महज 5 घण्टे के भीतर चोरी के मुल्जिम पृथ्वीराम उर्फ पृथ्वीराज पुत्र पाबूराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी पलाना पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम से करीब 10 लाख रूपयें का सामान बरामद किया गया व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया। प्रकरण में बाद अनुसंधान मुल्जिम को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया जा रहा हैं।

Join Whatsapp 26