
नवरात्रा में श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर, सुरक्षा को लेकर की चाकचौबंद व्यवस्था





खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशभर में शारदीय नवरात्रा का आगाज गुरुवार से हो रहा है। ऐसे में विश्वविख्यात देशनोक करणी माता मंदिर में सुबह 9.55 बजे से 11.30 बजे तक घट स्थापना होगी। इसके साथ ही मंदिर में चौबीस घंटे दर्शन शुरू हो जाएगा, जो अंतिम नवरात्रा तक अनवरत चलेगा। सफेद चूहों वाले इस मंदिर में नवरात्रा के दौरान लाखों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं।
दर्शनार्थियों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा
देशनोक में श्री करणी माता मंदिर में घटस्थापना सुबह 9:55 से 11:30 के मध्य होगी। पंडित नरोत्तम दास मिश्रा विधिवत पूजा अर्चना करेंगे श्री करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष बादल सिंह के अनुसार नवरात्रि में श्रद्धालुओं व पैदलयात्रियों के लिए निजी प्रन्यास की ओर से दर्शन ,पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है । मन्दिर दर्शनार्थियों के लिए 24 घण्टे खुला रहेगा । जिग-जैग रेलिंग से लाइन बनाई गई है। जिससे श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को नियमित अंतराल पर मंदिर परिसर क्षेत्र में शीतल पेय जल की व्यवस्था रहेगी। मन्दिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया वही मन्दिर के बाहर 4 बड़ी एलईडी लगेगी जिससे श्रद्धालु लाइव दर्शन कर सकेंगे। वहीं, मंदिर के चारों तरफ पुलिस के 500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 70 होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। 60 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिससे हर छोटी-छोटी घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी।
पैदल श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यातायात किया डायवर्ट
बीकानेर सहित कई शहरों व गांवों से लोग पैदल ही देशनोक पहुंच रहे हैं। बीकानेर से बुधवार रात बड़ी संख्या में लोग देशनोक जाएंगे। इनके लिए रास्ते में कई जगह सेवाएं भी रखी गई है। पैदल यात्रियों में युवकों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं ओर युवतियां भी शामिल है। माताजी के जयकारों के साथ श्रद्धालु आगे बढ़ रहे है। जिनकी सुरक्षा के लिए यातायात डायवर्ट किया गया है।
ये रहेगा मार्ग डायवर्ज
मेले को लेकर डायवर्जन के 6 पाइंट बनाए गए है। जिनमें उदयरामसर, नेवली रोड़, पलाना, रासीसर, भामटसर, जांगलू चौराहा। बीकानेर से नोखा की ओर जाने वाले वाहनों को उदयरामसर से डायवर्जन किया जाएगा। वाहन उदयरामसर के रास्ते उदयरामसर-जयपुर रोड-नौरंगदेसर-एक्सप्रेस हाईवे से रासीसर जाएंगे। नोखा से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते से आ पाएंगे।
बीकानेर शहर से उदयरामसर तक लगातार पुलिस टीमें गश्त करेंगी। जिसकी जिम्मेवारी यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को दी गयी है। इस दौरान रासीसर एक्सप्रेस वे-उदयरामसर के बीच भारी व हल्के वाहनों का आवागमन नहीं हेागा।
इसी तरह बीकानेर से जाने वाले यात्रियों के लिए प्रमुख चौराहों उदयरामसर बाईपास,उदयरामसर मोड़,पलाना,रासीसर एक्सप्रेस हाईवे पर प्रत्येक स्थान पर यातायात डायवर्जन रहेगा ताकि पदयात्रियों को परेशानी ना हो। वहीं नोखा से नापासर तक आने वाले वाहन हिम्म्टसर-काकड़ा-जसरासर-नापासर होते हुए बीकानेर आ पाएंगे और इसी रास्ते से जा पाएंगे।
नागणेचिजी व लक्ष्मीनाथ मंदिर होगा विशेष पूजन
देशनोक करणी माता मंदिर के अलावा बीकानेर के नागणेचिजी मंदिर में नवरात्रा के दौरान विशेष प्रबंधन करने पड़ रहे हैं। यहां भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। मंदिर में घट स्थापना के बाद दर्शन का दौर शुरू होगा। हर रोज देर रात तक भक्तों की कतार लगी रहती है। लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थित करणी माता मंदिर में भी दर्शन करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी नवरात्रा के दौरान होती है।

