कुम्हार समाज कार्मिक संगठन का द्वितीय स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

कुम्हार समाज कार्मिक संगठन का द्वितीय स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुम्हार समाज कार्मिकों का स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन जयपुर रोड स्थित कृष्णायन सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कुम्हार समाज के गणमान्य पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में नव चयनित कुम्हार समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, समाज के प्रबुद्ध जन अधिकारियों ने समाज के सामाजिक,सांस्कृतिक एवं सांस्थानिक प्रगति पर अपने विचार रखे तथा समाज को शिक्षा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर व्यापक मंथन किया। कार्यक्रम के अंत में संचालकों ने सभी कार्मिक का आभार प्रकट किया और आपसी परिचय का कार्यक्रम भी रखा गया। अगले वर्ष पुन: मिलने के वादे के साथ कार्यक्रम का हर्ष उल्लास के साथ समापन हुआ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |