
कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को घेरा, भाजपा नेता व थानाधिकारी के बीच हुई तीखी बहसबाजी, देखें वीडियो





खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार शाम को बीछवाल पुलिस को उस वक्त विरोध झेलना पड़ा, जब पुलिस सदर थाना क्षेत्र में वाहनों के चालान काटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में वहां लोग इक_ा हो गए और इसका विरोध करने लगे। इस विरोध को देख बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण मौके पर पहुंचे, जहां उनकी भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया से तीखी बहसबाजी हुई। इस दौरान मेड़तिया ने थानाधिकारी को कहा कि यह क्षेत्र सदर पुलिस का है, लेकिन बीछवाल पुलिस यहां कैसे चालान काट सकती है, वो भी कॉलोनी में। इस बात को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ और कॉलोनी के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा कि सदर थाना क्षेत्र में बीछवाल पुलिस कैसे चालान काट रही है, वो भी कॉलोनी में लोगों के घरों के बाहर आकर। ऐसा आज से पहले कभी नहीं देखा, क्योंकि पुलिस अमूमन चलती रोड पर हेलमेट चैकिंग करती और चालान भी काटती है। लेकिन यहां तो संबंधित थाना क्षेत्र की न पुलिस थी और न ही कोई चलती रोड़। काटे जा रहे चालान पूर्ण रूप से गैरकानूनी थे। चालान पर स्थान भुट्टों का चौराहा लिखा गया, जबकि चालान मेजर पूर्ण सिंह नगर, मॉर्डन डिफेंस स्कूल के सामने काटे गए थे। पुलिस के इस रवैये पर भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस को चालान काटने से रोक दिया। उसके बाद मौके पर बीछवाल थानाधिकारी गोविंद ङ्क्षसह चारण पहुंचे, जिनसे भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया की तिखी बहस हुई। मेड़तिया ने कहा कि इस तरह चालान किसी भी सूरत में नहीं काटने देंगे। इस दौरान थानाधिकारी ने भी आमजन की सुरक्षा का तर्क देते नजर आए। हालांकि बाद में समझाईश के बाद मामला शांत हो गया।


