
इस थाना क्षेत्र में झाडिय़ों में मिला नवजात बच्ची का शव, पुलिस जुटी जांच में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के नजदीक नाल थाना क्षेत्र में नवजात बच्ची का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। नाल पुलिस के अनुसार पुलिस फायरिंग रेंज से कुछ दूरी पर झाडिय़ों में यह शव मिला है, जो नवजात बच्ची का है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के अनुसारशव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। परिपक्व नवजात बच्ची का शव है। जिसको पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार 72 घंटों के लिए शिनाख्त हेतु शव को रखा जाएगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


