Gold Silver

सोशल मीडिया भड़काउ पोस्ट व वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोशल मीडिया प्लेवट फॉर्म ( फेसबुक ) पर असलम खान दाउदसर नामक आईडी से आईडी बनी हुई है। जिस पर शख्स द्वारा बार- बार भडकाउ पोस्ट व वीडीयो डालकर गांव में भय का माहौल पैदा किया जा रहा था। जिस पर जामसर पुलिस ने सूचना एकत्रित कर सख्स के बारे मे पता किया तो सख्स का नाम असलम खा पुत्र हमीद खा जाति मुसलमान उम्र साल निवासी दाउदसर होना पाया गया। जिस पर असलम की मौजूदगी का पता लगाया जाकर असलम के घर पर बार-बार दबिश दी गई। मंगलवार को को असलम खा पुत्र हमीद खा जाति मुसलमान उम्र साल निवासी दाउदसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया जाकर न्यासयालय एसडीएम कोर्ट बीकानेर को पेश किया गया।

Join Whatsapp 26