छह साल पुराने मामले में दस हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

छह साल पुराने मामले में दस हजार रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार

खुलासा यूज, बीकानेर। बीछवाल ने करीब छह साल पुराने प्रकरण में दस हजार रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को प्रॉडेक्शन वारंट से केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से गिरफ्तार किया । जिसे न्यायालय में पेश कर आठ दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया है।

यह है प्रकरण
21.06.2018 के देवीदत शर्मा पुत्र हरीराम शर्मा जाति ब्राहम्ण निवासी नियर पांण्डे जी की टाल के पास इन्द्रा कॉलोनी हाल मैनेजर फैक्ट्री. अरीहन्तप सोल वैक्सि प्रा.ली. बीछवाल ओधोगिक क्षेत्र बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि हमारी फैक्ट्री एम/एस अरिहन्तब सोलवैक्सथ प्रा.ली. बीछवाल ओधोगिक क्षेत्र में संचालित हैं। जिससे 25.05.2018 को राजलक्ष्मी, टेंकर सर्विस जयपुर के द्वारा टैंकर नम्बर आरजे 14 जीबी 4468 जी.आर.नम्बनर-073 वाहन चालक लक्षमणराम पुत्र लालाराम गांव बुचीयास, तहसील दांतारामगढ जिला सीकर के साथ हमारी फैक्ट्री से s. mustard, Refined oil जिसका वजन 29.775 एम.टी. लोडकर के Bill no.-Asl/GST/0/0128 रूपिया 26,88,683/- का माल Dabur India Ltd. Ghoramari, Balipara, Dist. Sonitpur (Assam) को डिलेवरी करने के लिए भेजा था। जो दिनांक 21.06.2018 तक उचित स्थाह्लन पर नही पंहुचा। टैंकर चालक के मोबाईल नम्बिर 9784548610 व 9461940868 पर सम्पर्क किया गया लेकिन स्वीच ऑफ आ रहा था। हमें आंशका है कि वाहन चालक व ट्रांसपोर्टर द्वारा हमारा माल खुर्द बुर्द कर दिया गया है।

प्रकरण में वाछिंत अभियुक्त कमल खर्रा उर्फ कमलेश पुत्र हंसराज जाति जाट निवासी खर्रो की ढाणी नांगल कला पुलिस थान गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार करने हेतु थाना स्तर पर टीमे बनाकर मिलने के सम्भावित स्थानों, खर्रो की ढाणी गोविन्दगढ, जयपुर शहर में तलाश हेतु भरसक प्रयास किये गये व सम्बन्धित थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ को भी बार बार पत्र लिखे जाकर गिरफतारी में सहायोग करने हेतु निवेदन किया गया। मगर अभियुक्त आदतन अपराधी होने के कारण अपनी उपस्थिति छुपाये हुए है जिसकी कॉल डिटेल भी निकलवायी गयी मगर सातिर अपराधी होने के कारण वाट्सएप कॉल द्वारा ही बात करने के कारण मौजुदगी का कोई पता नहीं चला। जिसकी तलाश जयपुर एसओजी द्वारा भी की जा रही है। गिरफ्तार नहीं होने के कारण व दस्तयाब नहीं होने के कारण थाना स्तर व जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर टॉप टेन अपराधी घोषित करवाने हेतु निवेदन किया व जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के कार्यालय द्वारा 20.09.2019 द्वारा जिला स्तर पर अपराधी घोषित करवाया व न्यायालय से गिरफ्तारी वारन्ट जारी करवाया जाकर सम्पति सूची न्यायालय में पेश की अभियुक्त के विरूध आगामी पेशी पर स्थाई वारन्ट जारी करवाया गया। प्रकरण मे मुल्जिमान की फर्द इत्तला अनुसार कुल 28 ड्रम मे 5500/- किलोग्राम मस्ट्ररड रिफाईंड ऑयल व 20,000/- रुपये नगद माल मसरुका बरामद किया गया है।

प्रकरण में गिरफ्तारशुदा (01) आरोपी लक्ष्मणराम उर्फ लछु पुत्र स्व. लालाराम जाति जाट उम्र 39 साल निवासी गलकटियो की ढाणी बूच्छियासी पुलिस थाना खाटु जिला सीकर (02) आरोपी सत्यवान उर्फ पुनियां पुत्र सिंगराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी राजपुरा मोहल्ला हिन्द पब्लीक स्कुल के पास पिलानी जिला झुझुनु हाल सर्विस सेन्टर बीछवाल, (03) आरोपी महेन्द्र आचार्य पुत्र कानाराम जाति आचार्य उम्र 34 साल निवासी बम्बलु थाना जामसर बीकानेर हाल श्रीराम ट्रेडिंग कम्पनी करणीनगर ओधोगिक क्षेत्र बीकानेर, (04) आरोपी महेन्द्र सिंह खिंचड पुत्र श्री भगवान सहाय जाति जाट उम्र 32 साल नवासी पचार थाना दांतारामगढ जिला सीकर के विरूध जुर्म धारा 420, 407, 120बी भादस तथा अदम गिरफ्तार अभियुक्ता (05) आरोपी कमल खर्रा उर्फ कमलेश पुत्र हसंराज जाति जाट निवासी खर्रो की ढाणी नांगल कला थाना गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण के विरूध जुर्म धारा 420, 407, 120बी भादस /धारा 299 सीआरपीसी में अनुसंधान पैण्डिंग रखते हुये चालान जरिये चार्जशीट 20.11.19 कता की जाकर पेश माननीय न्यारयालय किया गया।

प्रकरण में चन्द्र भान उपनिरीक्षक के द्वारा आरोपी कमल खर्रा उर्फ कमलेश खर्रा पुत्र हंसराज जाति जाट उम्र 39 साल निवासी खर्रो की ढाणी नांगल कला थाना गोविन्दगढ जयपुर ग्रामीण को प्रोडेक्श न वारण्टज से केन्द्रिय कारागृह बीकानेर से जरिये फर्द गिरफ्तारी के गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को पेश न्याायालय कर आठ दिन की पुलिस अभिरक्षा प्राप्तर की गई। आरोपी कमल खर्रा उर्फ कमलेश की इत्तलाओं की तस्दीयक कर प्रकरण के शेष माल मशरूका मस्टतर्ड रिफाईंड ऑयल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं ।

कार्रवाई करने वाली टीम में नरेश कुमार निर्वाण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी, चन्द्र भान उपनिरीक्षक, हरीश कुमार कानि, बनवारीलाल कानि व रामभजन कानि शामिल रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |