
12वीं क्लास की छात्रा लापता, घर से कपड़े, डॉक्युमेंट और तीन हजार रुपए ले गई साथ





खुलासा न्यूज। चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के एक गांव में एक नाबालिग लड़की घर से खेत जाने की बात कहकर निकली। काफी समय बाद भी वह घर नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश की। इस दौरान सामने आया कि नाबालिग अपने साथ कपड़े, कुछ कैश और अपने डॉक्युमेंट लेकर गई है। नाबालिग के पिता ने थान में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी 17 वर्षीय बेटी गांव की स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ती थी। 8 जून की सुबह करीब 7 बजे उसकी बेटी खेत जाने की बात कहकर घर से निकली थी। जब वो काफी देर बाद तक घर नहीं आई तो हमने उसकी तलाश की। आसपास के गांव और रिश्तेदारी में भी पता किया, लेकिन उसकी कोई सूचना नहीं मिली। घर पर आकर संभाला तो सामने आया कि लड़की अपने साथ अपने सारे डॉक्युमेंट, अपने सारे कपड़े और घर से 3 हजार रुपए कैश भी ले गई। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि उसको किसी पर शक भी नहीं है। पुलिस ने बताया कि पिता की रिपोर्ट पर नाबालिग की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और हर एंगल से जांच कर रही है।

