Gold Silver

12वीं बोर्ड : 20 प्रतिशत सत्रांक लिखित परीक्षा के आधार पर ही मिलेंगे

बीकानेर। शिक्षा सत्र 2021-22 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सत्रांक निर्धारण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को 20त्न सत्रांक लिखित परीक्षा के आधार पर ही मिलेंगे। 12वीं

बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक सब्जेक्ट में सैद्धांतिक परीक्षा के लिए निर्धारित पूर्णांक के 20त्न अंक सत्रांक के निर्धारित है। ऐसे विषय जिनमें सैद्धांतिक परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है उन विषयों में सत्रांक केवल लिखित परीक्षा में आए पूर्णांक के 20 दिए जाएंगे।
संगीत और चित्रकला के अतिरिक्त सभी प्रायोगिक विषय में 14 अंक सत्रांक के निर्धारित होंगे। जबकि चित्रकला व संगीत में सैद्धांतिक परीक्षा 30 अंक और प्रायोगिक परीक्षा 70 अंक की ली जाती है ऐसे में 30 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा के 20त्न यानि 6 अंक सत्रांक के निर्धारित होंगे। विदित रहे कि कोविड-19 के चलते पोर्टफोलियो और क्विज के अंकों को भी शामिल किया गया है। विभिन्न संस्था प्रधानों ने सत्रांक के लिए शिक्षा निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

Join Whatsapp 26