Gold Silver

परीक्षा देने हनुमानगढ़ से आई छात्रा का टैक्सी में खोया बैग, फिर छात्रा पुलिस का जताया आभार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। परीक्षा देने हनुमानगढ़ से बीकानेर आई छात्रा का बैग टैक्सी में खो गया। जिस पर कोटगेट पुलिस थाने पहुंची और इसकी सूचना। पुलिस ने इस बैग को ढूंढकर छात्रा को दिया तो छात्रा ने पुलिस का आभार जताया। दरअसल, हनुमानगढ़ टाउन की छात्रा आशु अग्रवाल पुत्री शंकरलाल रविवार को परीक्षा देकर एमएन इंस्टीट्यूट से टैक्सी में बैठकर अपने घर हनुमानगढ़ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। छात्रा टैक्सी से उतरते समय अपना बैग टैक्सी में ही भूल गई। जिसकी सूचना कोटगेट थानाधिकारी बृजभूषण अग्रवाल ने छात्रा के खोये बैग को ढूंढने के लिए एचएम प्रशासन सुनिल कुमार हैड कांस्टेबल एव ंडॉल्फिन में तैनात कांस्टेबल लेखराम को लगाया। जिन्होंने तत्परता से कार्य करते हुए छात्रा द्वारा तय किये गए रास्ते के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो छात्रा टैक्सी नंबर 07 पीबी 4610 में बैठकर रेलवे स्टेशन पहुंचना पता चला। जिस पर उक्त टैक्सी नंबरों की डिटेल लेकर मालिक अब्दुल सतार निवासी रिड़मलसर से संपर्क करने पर टैक्सी चालक अब्दुल सत्तार के पुत्र दिलशेर का पता चला। जिससे संपर्क पर टैक्सी में भुलवंश टैक्सी में छोड़ा गया बैग तुरंत वापस थाना पर पहुंचाया। जिसे ससम्मान छात्रा को लौटाया गया। जिस पर छात्रा ने अपना खोया बैग वापस मिलने पर पुलिव विभाग को धन्यवाद दिया। बैठ ढूंढने में डॉल्फिन ड्यूटी पर तैनात लेखराम कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही। छात्रा द्वारा भुलवंश टैक्सी में छोड़ा गया बैग कांस्टेबल लेखराम के हाथों ही छात्रा आशु को लौटाया।

Join Whatsapp 26