Gold Silver

बीतीरात को हुई युवक की हत्या के प्रकरण में मुख्य आरोपी सहित तीन को किया राउंडअप, अन्य की तलाश जारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीतीरात को व्यास कॉलोनी के गोल मार्केट स्थित एक चाय दुकान पर हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को दस्तयाब किया है। जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई जितेश कुमार ओझा ने रिपोर्ट देते हुए बताया था कि बीतीरात को उसका छोटा भाई यश अपने साथियों के साथ व्यास कॉलोनी की ओर आया हुआ था। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने चाय की दुकान पर चाकुओं से घोंदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में मौके का निरीक्षण किया और एफएसएल को बुलाया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों और आसपास के लोगों से पुछताछ के बाद आरोपियों को चिन्हित किया ओर कड़ी मेहनत से तीन लोगों को दस्तयाब किया है। जिनमें एक विधि से संघर्षरत किशोर भी है। पुलिस आरोपियों से इस मामले में पुछताछ कर रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, कोटगेट थानाधिकारी कुलदीप चारण सहित अनेक पुलिसकर्मी शामिल थे।

Join Whatsapp 26