नए साल पर राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई, इस ब्रांड की रही सबसे अधिक डिमांड

नए साल पर राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई, इस ब्रांड की रही सबसे अधिक डिमांड

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान में नए साल के जश्न पर लोग 111 करोड़ रुपए की शराब पी गए। लोगों ने विदेशी शराब भी जमकर पी। जयपुर में इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए 150 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे। पिछले दो साल में इस बार सबसे ज्यादा शराब की बिक्री हुई है।

आबकारी विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन (30 व 31 दिसंबर) को राजस्थान में 19.95 करोड़ रुपए की बीयर, जबकि 87.82 करोड़ रुपए की इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) यानी अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई। इस साल ईयर एंड पर ये अब तक की सबसे रिकॉर्ड शराब बिक्री रही।

इससे पहले साल 2019 में 104 करोड़ रुपए की शराब 30 और 31 दिसंबर के दिन गोदामों से बिकी थी। उस समय भी आयोजन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं थी। लोगों ने होटल, पब, फॉर्म हाउस, रिसोर्ट में जमकर जाम छलकाए थे।

इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही
बीयर और IMFL के साथ इस बार इंपोर्टेड शराब की भी जबरदस्त डिमांड रही। दो दिन के अंदर पूरे राज्य में 35.26 करोड़ रुपए कीमत की विदेशी शराब की बिक्री हुई। बड़े होटल और रिसोर्ट में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रही है। इसके अलावा पर्सनल पार्टियों में भी लोगों ने अपने करीबियों को इंपोर्टेड शराब पिलाई।

पिछले साल 77.82 करोड़ रुपए की बिक्री
साल 2021 में 30-31 दिसंबर को राजस्थान में 77 करोड़ 82 लाख रुपए की शराब बिक्री हुई। इसमें 12 करोड़ 60 लाख रुपए की बीयर और 65 करोड़ 13 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब शामिल है। हालांकि इस दौरान कोरोना के ओमिक्रॉन वैरियंट के आने के बाद सरकार ने जश्न पर पाबंदियां लगा दी थीं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |