रामावत समाज कबड्डी प्रतियोगिता, किंग कोबरा नापासर ने जीता कबड्डी का खिताबी मुकाबला

रामावत समाज कबड्डी प्रतियोगिता, किंग कोबरा नापासर ने जीता कबड्डी का खिताबी मुकाबला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्मण नवयुवक मंडल बीकानेर के तत्वावधान में रामावत समाज कबड्डी प्रतियोगिता-2023 का रामावत समाज भवन में किया गया। अध्यक्ष घनश्याम रामावत ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला किंग कोबरा नापासर बनाम दादोसा वंशज नाल के मध्य खेला गया। इसमें किंग कोबरा नापासर की टीम ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया।संरक्षक एडवोकेट वेदप्रकाश रामावत ने बताया कि इसमें पहले सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहला मैच किंग कोबरा नापासर बनाम ओम करनी सांडवा के मध्य खेला गया जिसमें किंग कोबरा नापासर की टीम ने जीत दर्ज की। संरक्षक महेंद्र साध ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच दादोसा वंशज नाल बनाम बालाजी फाइटर जयमलसर के मध्य हुआ। सम मैच में दादोसा वंशज नाल की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। सचिव राजेश सांड़वा ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल विजेता टीम को बृजमोहन रामावत, एडवोकेट संजय रामावत ने शानदार ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |