
आरयू में पुलिस ने छात्रों पर फटकारी लाठियां, पंजाबी सिंगर ने घुटनों पर बैठकर मांगी माफी






खुलासा न्यूज। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्र संघ महासचिव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान छात्रों पर लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ा गया। दरअसल, मंगलवार को महासचिव कार्यालय के उद्घाटन के बाद घूमर मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें पंजाबी सिंगर परमिश वर्मा को बुलाया गया था। सिंगर 3 घंटे लेट 3:30 बजे घूमर मैदान पहुंचे। परमिश ने स्टेज पर पहुंचते ही घुटनों के बल बैठकर छात्रों से माफी मांगी। बोला- माफी चाहता हूं मैं देरी से आया। सिंगर को देखने के लिए छात्रों की भीड़ बेकाबू हो गई। बैरिकेडिंग तोड़ स्टेज की और बढ़ने लगी। ऐसे में बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने तीन से चार बार हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा। हालांकि इस दौरान किसी छात्र के गंभीर घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।


