रत्नेश्वर महादेव मंदिर में फोगोत्सव और भजन संध्या, श्रीकृष्ण को खेलाई होली

रत्नेश्वर महादेव मंदिर में फोगोत्सव और भजन संध्या, श्रीकृष्ण को खेलाई होली

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के सुप्रसिद्ध रत्नेश्वर महादेव मंदिर में फोगोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया गया। नत्थूसर गेट बाहर रंगों की बगेची में यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है। इस फाग उत्सव में सबसे पहले भगवान शिव और गणेश जी की स्तुति की गई, फिर श्रीकृष्ण जी को फूलों की ओर अबीर गुलाल की होली खेलाई गई । साथ ही होली के भजनों को भगवान के सामने गाने और धमाल की सुरीली गंगा प्रवाहित हुई। भजन संध्या में मुख्य रूप से शिवकुमार ,श्याम सुंदर किराडू , नगेंद्र नारायण किराडू व नारायणकिराडू ,राजेश किराडू , अशोक सोनी भगवती सोनी सुनील मोदी आनंद ,और नारायण किराडू ,कन्हैया लाल जी किराडू नंदी सा पंडित किशन किराडू सत्यनारायण आदि पार्टी ने होली के भजनों से खूब रंग जमाया । आपसी प्रेम और सौहार्द के इस त्योहार का अब रंग चढऩे लगा है। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी गोविंद सेवग ने भी फागोत्सव का आनंद लिया एवं पुष्प और गुलाल से भगवान और भक्तों का स्वागत किया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |