
अब तेज हो रहा तैमडाराय मार्ग का नाम बदलने के प्रस्ताव का विरोध, श्री करणी सेना ने दी चेतावनी, धरना भी शुरू






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मां भगवती तैमडाराय मार्ग का नाम बदलने के प्रस्ताव का विरोध अब तेज होता नजर आ रहा है। देशनोक पालिका के इस प्रस्ताव के विरोध में अब करणी सेना भी उतर आई है। जहां शुक्रवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के बीकानेर जिला महामंत्री ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिल मंडल ने प्रशासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि अगर नाम बदला गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। भदौरिया ने बताया कि मांग भगवती करणी माताजी की आराध्य देवी श्री तैमडाराय जी का मंदिर देशनोक में है। श्री करणी माजा मंदिर श्री तैमडाराय मंदिर जाने वाले मार्ग पर प्रतिवर्ष नवरात्री में श्रीकरणी माताजी के जन्म दिवस पर माताजी के चित्र सहित शोभायात्रा निकाली जाती है और वापस उसी मार्ग से लौटती है। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस मार्ग का नाम पीढिय़ों से तैमडाराय मार्ग नाम से विख्यात है। वर्तमान में नगर पालिका प्रशासन द्वारा उक्त मार्ग का नाम परिवर्तन करके किसी व्यक्ति विशेष के नाम पर नामकरण किये जाने की योजना व तैयारी में है। यदि उक्त मार्ग का नाम परिवर्तित किया गया तो देशनोक ही नहीं, संपूर्ण राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सैनिक तथा सर्व समाज के लोग आंदोलन धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। भदौरिया ने कहा कि हमारी मांग है कि इस मार्ग के नाम में परिवर्तन संबंधी चर्चा व योजना को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए। बता दें कि इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री व कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने भी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर नाम बदला गया तो ईंट से ईंट से बजा देंगे। वहीं, नगरपालिका उपाध्यक्ष तनुजा कंवर के नेतृत्व में नगरपालिका बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना लगाया गया है। इस धरने को कई पार्षदों ने भी समर्थन दिया है।


